A gateway of SINHA GROUP Info over the web

Registration - Licence - Accounting - Taxation - Loan - Credit Card - Bank Account - Insurance 

India’s direct selling industry may reach Rs. 64,500 cr by 2025: FICCI Report,The Hindu Business Line, Dec 10, 2015

Click here to know more about Direct selling- Chart with Surender (CWSV) Vatst Youtube Channel

1. क्या आप अपने वर्तमान नौकरी/व्यापार को सदैव (प्रकीर्त्तिक बिपदा के समय भी) सुचारू रूप से कर पाएंगे?


2. क्या आपकी वर्तमान आय (आपको और आपके बाद आपके अगली पीढ़ी को) तब भी आती रहेगी, जब आप अपना वर्तमान नौकरी/व्यापार नहीं केरेंगे या जब आप इस दुनिया में नहीं रहेंगे ?


3. क्या आपके पास आय का कोई दूसरा श्रोत है?

 

अगर उपरोक्त सवालों के जवाब हां है, तो आपको किसी चीज की चिंता नही।

 

परंतु यदि आपका जवाब ना में है तो आपको जरूरत है कुछ ऐसा करने की जिससे इन सभी सवालों/समस्याओं के जबाव मिल सके।

स्वयं को 40 साल तक किसी और के हाथों बेच देने से अच्छा है स्वयं के लिए उत्पाद बेचे जाएं। आप अपनी मौजूदा नौकरी पेशा व्यापार इत्यादि के साथ पार्ट टाइम नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करके अपने आय में आसानी से बढ़ोतरी कर सकते हैं। 


1. क्या आप अपने वर्तमान व्यवसाय जैसा व्यापार किसी और के लिया खड़ा कर सकते है? 


2. क्या आप अपने वर्तमान नौकरी जैसी नौकरी किसी और को दिला सकते है?


3. क्या आप अपने वर्तमान पेशे (डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सी ए इत्यादि) जैसा किसी और को बना सकते है?


बिलकुल भी नही। आप चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते चाहे वो अपने बच्चो के लिए भी क्यों न हो।


परंतु आप इस बिजनेस को ज्वॉइन कर के इस बिजनेस को सीखकर और दिल से लग जाते हैं तो आपको आपके प्रयासों के अनुरूप परिणाम जरूर मिलेगा। आप अपनी तय की हुईं आय इस बिजनेस से पा सकते है।


याद रखे एक टीम बनाकर आगे बढ़ना, अकेले आगे बढ़ने से कहीं अधिक बेहतर है, वह भी तब जब आपको अनेक कामयाब लोगों का मार्गदर्शन तथा सहयोग उपलब्ध हो।



https://www.facebook.com/rcm4u, https://chat.whatsapp.com/KY89HLVWnMN2LbmtjmKj1xhttps://t.me/rcmglobal

आरसीएम की पाठशाला सुबह 6.15 बजे :

Join Zoom Meeting

https://us02web.zoom.us/j/85319993827

Meeting ID: 853 1999 3827

👇

यकीन मानिए जिन्होंने एक भी सेशन फुल देख लिया ओ अपनी नींद से जाग जायेंगे और उनका विजन क्लियर हो जायेगा। महाभारत के नायक अर्जुन के जीवन का विजन जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने क्लियर किया उसी प्रकार यहां हमारे महान अप लाइन डी सर के मंच से हमारे विजन क्लियर किए जाते है।

आरसीएम सक्सेस मीटिंग रात्रि 9.30 बजे :

Join Zoom Meeting

https://us04web.zoom.us/j/7343292461?pwd=8lx8raZ5VlK7hmH34RSoiLaQXn544t.1


Meeting ID: 734 329 2461

Passcode: JNNP4d


रेस्पेक्टेड मनोज मिश्रा सर के साथ 

आरसीएम व्यवसाय योजना :

हम सभी कोई ना कोई काम करते हैंI चाहे वो नौकरी हो खुद का व्यवसाय हो अथवा प्रोफेशनल काम आदि हो। हम सभी को अपने - अपने काम के अनुरूप पैसा मिलता है, और काम से प्राप्त इन्ही पैसो को हम अपने रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर खर्च करतें हैं, और अतरिक्त आमदनी को बचत भी करते हैं।

हम अपने पैसो को अपने आस पास की दुकानों में खर्च करते हैं, क्या कभी आपने सोचा है कि हमारे इन्ही खर्च किये हुए पैसो से ना जाने कितने लोग लखपति या करोड़ पति बन चुके है, फिर हम क्यों नहीं आखिर सबसे ज्यादा पैसा तो एक कंजूमर (ग्राहक) ही खर्च करता है।

आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्यों एक ग्राहक सबसे अधिक खर्च करने पर भी अमीर नहीं बन पाता और एक व्यक्ति जिसके वहां हम ये धन खर्च करते हैं अमीर होता जाता हैं।

हम सभी अपने किसी नजदीकी रिटेलर (दुकानदार) से अपनी आवश्यक वस्तुएं जैसे – आटा, नमक, दाल, तेल, मसाला आदि खरीदते है। पर क्या कोई रिटेलर (दुकानदार) बेचीं जाने वाली वस्तुओ का निर्माण करता हैं? नहीं। दुकानदार ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से सामान किसी बड़ी दूकान (होलसेलर – थोकविक्रेता) से लाता है, होलसेलर भी जरुरत के हिसाब से सामान आगे स्टॉकिस्ट से खरीदता है, स्टॉकिस्ट इसी सामान को आगे केयरिंग एंड फॉरवर्डिंग (C&F) एजेंसी से मंगवाता है, ये आगे मैनुफेक्चरर (निर्माता) से उन वस्तुओं को क्रय करती जिनपर कंपनी द्वारा भारी - भरकम प्रचार का खर्च किया होता है, प्रचार की वजह से ही प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में होती है।

प्रोडक्ट सीधे ग्राहकों तक ना पहुंच कर कई बिचोलियो के माध्यम से पहुँचता हैI एक सामन जो कंपनी के यहां पर 50 का बनता है वो ग्राहक तक पहुंचते - पहुँचते 100 रुपये का हो जाता है, बाकी 50 रुपये किसकी जेब में चले जाते हैं? यहाँ ग्राहक से लेकर कंपनी तक, ग्राहक को छोड़ कर सभी पैसा कमाते है, जबकि सबसे ज्यादा पैसा ग्राहक की ही जेब से जाता है।

इसी अव्यवस्थित पारम्परिक व्यवसाय के सिद्धांत को डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से सही दिशा देने की कोशिस की गई और RCM का निर्माण हुआ।

RCM यानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी यहाँ पर सभी बिचौलियों को हटा दिया गया अब सिर्फ कंपनी और ग्राहक रह गए क्योकि मुख्य भूमिका तो ग्राहक और कंपनी की ही है, क्योकि यहाँ पर एक वस्तु निर्माता है तो दूसरा उसका खरीदार I

RCM एक ब्रांड है, यह खरीददारी करने का सही तरीका (मार्केटिंग प्लान) है यानी (RIGHT CONCEPT MARKETING) हैI वास्तव में यह कंपनी फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कपडा उद्योग में सन 1977 से सक्रिय है और भारत की टॉप 10 कंपनी में इनका नाम है।

यह सन 2000 से डायरेक्ट सेल्लिंग के व्यवसाय में है, लगभग 21.5 लाख स्क्वायर फ़ीट में फैला इसका अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और हेड ऑफिस राजस्थान भीलवाड़ा में स्थित है। RCM के पास खुद के 100 से अधिक डिपो हैं, और 8,500 से ज्यादा डिलीवरी सेंटर हैं। RCM रोजमर्रा के दैनिक उपयोगी उतपाद बनाता हैं, यूँ कहें की RCM सुबह से साम तक काम आने वाले सभी (लगभग 700) उत्पादों का उत्पादन करता है और डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से उसे जन - जन तक पहुँचता है।

इसमें कंपनी या मैनुफेक्चरर सीधे ग्राहकों से जुड़ता है इसके लिए कंपनी ग्राहकों को डायरेक्ट सेलर बनती है जिसकी अपनी एक प्रक्रिया है, जिसमे ग्राहकों का KYC (नो योर कस्टमर) किया जाता है , जिसके बाद ग्राहक एक डायरेक्ट सेलर बन जाता है और उस ग्राहक को कंपनी द्वारा बनाये गए सभी उत्पाद खरीदने एवं बेचने का अधिकार मिल जाता है, सीधे तोर पर कहें तो कंपनी उस ग्राहक हो अपना पार्टनर बना देती है और उसको ये अधिकार देती है की वो भी अन्य ग्राहकों को जोड़कर उनको डायरेक्ट सेलर बना सकता है और दूसरे तोर पर कहें तो ये अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के सामान है पर यहाँ कोई फ्रैंचाइज़ी चार्ज नहीं होता।


https://youtu.be/vyFpPnrT2XM

आरसीएम एसोसिएट बायर बन जाने के लाभ :

1. यहाँ, ग्राहक - ग्राहक नहीं रहता अपितु एक बिज़नेस ओनर बन जाता है, और उसको उसे पुरे भारत अथवा दुनिया में व्यापर करने का अवसर मिल जाता है।

2. अच्छी क़्वालीटी – डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से प्रोडक्ट कस्टमर या डायरेक्ट सेलर के पास सीधा पिकअप सेंटर के माध्यम से पहुँचता है, जिस से प्रोडक्ट की गुणवक्ता अच्छी होती है और बिचोलिये न होने के कारण मिलावट की संभावना ख़त्म हो जाती है।

3. पक्का बिल – डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से प्रोडक्ट लेने से हमें पक्का बिल मिलता है, जिस से देश को अधिक से अधिक टैक्स की प्राप्ति होती है और देश समृद्ध बनता है।

4. रोजगार का अवसर – डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस हम सभी को अतरिक्त आय कमाने का समान अवसर प्रदान करता है। वैसे तो बिना पूंजी लगाए कोई व्यापर नहीं होता और उसके बाद भी कोई संभावना या गेरेंटी नहीं की व्यापर चलेगा अथवा नहीं, पर डायरेक्ट सेल्लिंग ऐसा व्यापर है जो बिना पूंजी लगाए या बहुत कम पूंजी लगाकर इसको किया जा सकता है और जैसा की इसमें पूंजी की कोई आवस्यकता नहीं होती इसलिए जोखिम की संभावना भी नहीं होती।

5. कोई स्टॉक रखने या मेन्टेन करने की आवस्यकता नहीं – डायरेक्ट सेल्लिंग एक प्रकार का मुक्त व्यपार है जो कही भी कभी भी किया जा सकता है इसमें आपको किसी प्रकार का कोई स्टॉक रखने या फिर उसे मेन्टेन करने की कोई आवस्यकता नहीं पड़ती।

6. एक सामान मूल्य - डायरेक्ट सेल्लिंग में बिकने वाले ज्यादातर सभी उत्पाद पुरे भारत में एक सामान मूल्य पर बेचे जाते हैं।

7. खर्च करने से आय – शायद ही आपने ऐसा कभी सुना या देखा हो की खर्च करने से भी आमदनी हो सकती है, पर डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से ऐसा संभव हो पाया है, क्योकि डायरेक्ट सेल्लिंग द्वारा बेचे गए सभी उत्पाद आपको एमआरपी पर नहीं अपितु छूट पर मिलते है जो सीधे सीधे आपको काउंटर पर उत्पाद लेते समय बचत होती है, इतना ही नहीं हर उत्पाद पर आपको निश्चित कमीशन ( कॅश बैक ) सीधा आपके बैंक अकाउंट में दिया जाता है, ये कमीशन (कॅश बैक) आपकी कार्य करने की क्षमता अथवा आपके बनाये गए एसोसिएट बायर (नेटवर्क) के आधार पर काम या ज्यादा हो सकता है।

RCM अपने एसोसिएट बायर को पैसा (कमीशन) उनकी परफॉरमेंस अर्थात प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यक्षमता के अनुसार वितरित करता है, आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा और जितने ज्यादा सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर आपकी डाउनलाइन में होंगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन वितरित होगा, यहाँ कंपनी आपको सिर्फ ग्राहक नहीं बनाती बल्कि अपना बिज़नेस पार्टनर बनाती है, कहने का तात्पर्य है आपकी टीम में जितना ज्यादा टर्नओवर होगा आपका कमीशन भी उसके हिसाब से उतना ही अधिक आपको मिलेगा।

आरसीएम में परचेज वॉल्यूम क्या होता है ?

परचेज वॉल्यूम हमें खरीदारी की गई वस्तुओं पर मिलता है, लगभग 45 से 60 % का बिजनेस वॉल्यूम हमें FMCG प्रोडक्ट्स की DP प्राइस पर मिलता है, उदाहरण के लिए अगर किसी वस्तु का MRP 100 है तो लगभग 10 से 20 % तो हमें काउंटर पर ही छूट मिल जाएगी 100 रुपया MRP का प्रोडक्ट हमें 80 से 90 रुपए में मिल जायेगा अगर हम मान लेते हैं की हमें खरीदा गया प्रोडक्ट 90 का मिला तो उस प्रोडक्ट का परचेज वॉल्यूम लगभग 45 से 60 परसेंट के हिसाब से 40 से 55 के बीच रहेगा, इसी परचेज वॉल्यूम पर हमें, परफॉरमेंस के हिसाब से 10 से 45 % का कमीशन हमारे अकाउंट में प्राप्त होता है।

अगर हम बात करें नूट्रिशन की (हेल्थ सुप्प्लिमेंट) जिसमे शामिल है न्यूट्रीचार्ज के सभी प्रोडक्ट्स तो हमें फ्लैट 20 % का डिस्काउंट काउंटर पर ही मिल जाता है और जिस मूल्य पर हमने प्रोडक्ट लिए है उस प्रोडक्ट की कीमत का फ्लैट 75% हमारा परचेज वॉल्यूम बनता है, उधारण के लिए अगर कोई न्यूट्रीचार्ज प्रोडक्ट 300 MRP का है तो फ्लैट 20 % डिस्काउंट के साथ वो आपको 240 का मिलेगा, साथ ही 240 का 75% परचेज वॉल्यूम के हिसाब से 180 उसका बिजनेस वॉल्यूम होगा।

https://youtu.be/gL5978lnjtc 

आरसीएम अपने डिस्ट्रीब्यूटरो को पैसा बाटती कैसे है ?

जैसा की मैंने आपको पूर्व में बताया था की RCM अपने डिस्ट्रीब्यूटरों को पैसा उनके परफॉरमेंस के हिसाब से बाटती है और यहाँ पर परफॉरमेंस निर्भर करता है उसके और उसके डाउनलाइन द्वारा किया गया बिज़नेस वॉल्यूम, कहने का मतलब है सारा खेल बिजनेस वॉल्यूम का है, जिसका और जिसकी टीम का जितना बड़ा बिजनेस वॉल्यूम  उसका उतना ज्यादा कमीशन।

किसी एसोसिएट बायर के शुद्ध प्रोत्साहन राशि की गणना उसके समूह/समूहों के एसोसिएट बायर के क्रय प्रोत्साहन राशि को कुल क्रय प्रोत्साहन राशि में से घटाकर की जाती है। इसे डिफरेंस के आधार पर गणना कहा जाता है। ऐसे एसोसिएट बायर की प्रोत्साहन राशि जो क्रय प्रोत्साहन राशि के लिए किसी भी कारण से अयोग्य हो जाता है, डिफरेंस के आधार पर अन्य एसोसिएट बायर को देय प्रोत्साहन राशि की गणना के लिए छोड़ा नहीं जाएगा।

क्रय प्रोत्साहन राशि की गणना एसोसिएट बायर और उनके समूहों द्वारा डिफरेंस के आधार पर की गई मासिक परचेज वॉल्यूम के आधार पर एक निश्चित प्रतिशत पर की जाती है :-

https://youtu.be/Hm06xlDcjyA 

2 % से 22 % तक परफॉरमेंस बोनस :

SLAB (PURCHASE VOLUME) PERCENTAGE %5,000 से 9,999 2.00 %10,000 से 19,999 4.50 %20,000 से 39,999 7.00 %40,000 से 69,999 9.50 %70,000 से 1,14,999 12.00 %1,15,000 से 1,69,999 14.50 %1,70,000 से 2,59,999 17.00 %2,60,000 से 3,49,999 19.50 %3,50,000 और उससे अधिक 22.00 %

3% से 8 % तक रॉयल्टी बोनस :

A- LEG B- LEG ROYALITY %3,50,000+ 1,15,000+ 3.00 %3,50,000+ 1,70,000+ 4.50 %3,50,000+ 2,60,000+ 6.00 %3,50,000+ 3,50,000+ 8.00 %

1. एसोसिएट बायर रॉयल्टी बोनस के लिए तभी पात्र होता है, जब आरसीएम उत्पाद की उसकी कुल खरीद संबंधित महीने में 1500 परचेज वॉल्यूम से कम हो।

2. रॉयल्टी की गणना कुल रॉयल्टी से प्रायोजित समूह/समूहों की रॉयल्टी घटाकर डिफरेंस के आधार पर की जाती है।

3. रॉयल्टी की गणना मासिक आधार पर की जाती है।

4. जब एसोसिएट बायर के किसी भी समूह की परचेज वॉल्यूम 3,50,000 से अधिक हो और शेष समूह (अन्य समूह ) की परचेज वॉल्यूम 1,15,000 से कम हो तो 3,50,000 या उससे अधिक की परचेज वॉल्यूम का लक्ष्य हासिल करने वाले सभी समूह (अन्य समूह को छोड़कर ) रॉयल्टी के लिए पात्र होंगे।

5. रॉयल्टी बोनस को अर्जित करने के लिए WWQ पर संबंधित महीने में 2 मीटिंग लेना आवश्यक है। जिसकी पूर्व सूचना मीटिंग के 15 दिन पहले और मीटिंग के फोटो 7 दिन के भीतर कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

1 % से  5% तक टेक्निकल बोनस :

A- LEG B- LEG TECHNICAL %5,00,000+ 5,00,000+ 1.00 %10,00,000+ 10,00,000+ 1.75 %22,00,000+ 22,00,000+ 2.50 %48,00,000+ 48,00,000+ 3.00 %1,00,00,000+ 1,00,00,000+ 3.50 %2,00,00,000+ 2,00,00,000+ 4.00 %5,00,00,000+ 5,00,00,000+ 4.50 %10,00,00,000+ 10,00,00,000+ 4.75 %25,00,00,000+ 25,00,00,000+ 5.00 %

1. एसोसिएट बायर टेक्निकल बोनस के लिए तभी पात्र होता है, जब आरसीएम उत्पाद की उसकी संबंधित महीने में कुल खरीद 1500 परचेज वॉल्यूम से कम हो।

2. टेक्निकल बोनस की गणना कुल टेक्निकल बोनस से प्रायोजित समूह/समूहों के टेक्निकल बोनस को घटाकर डिफरेंस के आधार पर की जाती है।

3. टेक्निकल बोनस की गणना मासिक आधार पर की जाती है।

4. एसोसिएट बायर, जो लगातार 3 महीनों के लिए 8% रॉयल्टी प्राप्त करता है, उसे टेक्निकल बोनस की पात्रता हासिल होगी

5. जब एसोसिएट बायर के किसी भी समूह की परचेज वॉल्यूम 5,00,000 से अधिक है और शेष समूह (अन्य समूह ) की परचेज वॉल्यूम 5,00,000 से कम नहीं है, तो अन्य समूह/समूहों को छोड़कर सभी समूह जिन्होंने 5,00,000 या उससे अधिक की परचेज वॉल्यूम का लक्ष्य हासिल किया है, वे टेक्निकल बोनस के लिए पात्र होंगे

6. टेक्नीकल बोनस अर्जित करने के लिए WWQ पर संबंधित महीने में 2 मीटिंग 2 ऑपन मीटिंग लेना आवश्यक है। जिसकी पूर्व सूचना मीटिंग के 15 दिन पहले और मीटिंग के फोटो 7 दिन के भीतर कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

मासिक वाइटल ग्रोथ बोनस :

कम्पनी के कुल नेट मासिक पी.वी. का 1% 
संबंधित माह में एसोसिएट बायर द्वारा मासिक वाइटल ग्रोथ बोनस के लिए निर्धारित पी.वी. अर्जित करने पर निम्न तालिका के अनुसार पॉइण्ट गिने जाएंगे। 3 माह पहले अर्जित लेवल को आधार माना जाएगा और उस लेवल पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे। भविष्य में जो उच्चतम लेवल हासिल होगा उस पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे। पॉइण्ट अर्जित करने के लिए बी लेग का बिजनेस अन्तिम पॉइण्ट अर्जित किये हुए माह से ज्यादा होना चाहिए। 

पिन लेवल पॉइण्ट

ओपनर 1

ईगल 2

रनर 3

विनर 4

स्टार 5

कंपनी की संबंधित माह की कुल बिक्री पी.वी. का 1% सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र वाइटल अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। औसत निकालने के लिए सभी वाइटल अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग 1% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी।

वाइटल अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए संबंधित माह में स्वयं के कोड पर न्यूनतम खरीद 1500 पी.वी. की करना जरूरी है। 

मासिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस :

कम्पनी के कुल नेट मासिक पी.वी. का 1% 

संबंधित माह में एसोसिएट बायर द्वारा मासिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस के लिए निर्धारित पी.वी. अर्जित करने पर निम्न तालिका के अनुसार पॉइण्ट गिने जाएंगे। फरवरी 2023 में अर्जित लेवल को आधार माना जाएगा और उस लेवल पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे। भविष्य में जो उच्चतम लेवल हासिल होगा उस पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे।

पिन लेवल पॉइण्ट

गोल्ड 10

स्टार गोल्ड 11

प्लेटिनम 12

स्टार प्लेटिनम 13

कंपनी की संबंधित माह की कुल बिक्री पी.वी. का 1% सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र रॉयल्टी अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। औसत निकालने के लिए सभी रॉयल्टी अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग कुल 1% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी।


1. रॉयल्टी अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए संबंधित माह में स्वयं के कोड पर न्यूनतम खरीद 1500 पी.वी. की करना जरूरी है।

2. रॉयल्टी अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए WWQ पर संबंधित महीने में 2 मीटिंग लेना आवश्यक है। जिसकी पूर्व सूचना मीटिंग के 15 दिन पहले और मीटिंग के फोटो 7 दिन के भीतर कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। 

मासिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस :

कम्पनी के कुल नेट मासिक पी.वी. का ½% 

संबंधित माह में एसोसिएट बायर द्वारा मासिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस के लिए निर्धारित पी.वी. अर्जित करने पर निम्न तालिका के अनुसार पॉइण्ट गिने जाएंगे। फरवरी 2023 में अर्जित लेवल को आधार माना जाएगा और उस लेवल पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे। भविष्य में जो उच्चतम लेवल हासिल होगा उस पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे।

पिन लेवल पॉइण्ट

पर्ल 10

स्टार पर्ल 12

एमराल्ड 14

स्टार एमराल्ड 16

कंपनी की संबंधित माह की कुल बिक्री पी.वी. का ½% सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र टेक्नीकल अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। औसत निकालने के लिए सभी टेक्नीकल अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग ½% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी।

1. टेक्नीकल अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए संबंधित माह में स्वयं के कोड पर न्यूनतम खरीद 1500 पी.वी. की करना जरूरी है।
2. टेक्नीकल अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए WWQ पर संबंधित महीने में 2 मीटिंग 2 ऑपन मीटिंग लेना आवश्यक है। जिसकी पूर्व सूचना मीटिंग के 15 दिन पहले और मीटिंग के फोटो 7 दिन के भीतर कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

मासिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस :

कम्पनी के कुल नेट मासिक पी.वी. का ½% 

संबंधित माह में एसोसिएट बायर द्वारा मासिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस के लिए निर्धारित पी.वी. अर्जित करने पर निम्न तालिका के अनुसार पॉइण्ट गिने जाएंगे। फरवरी 2023 में अर्जित लेवल को आधार माना जाएगा और उस लेवल पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे। भविष्य में जो उच्चतम लेवल हासिल होगा उस पर बने रहने या वृद्धि करने पर पॉइण्ट गिने जाएंगे।

पिन लेवल पॉइण्ट

रूबी 10

स्टार रूबी 20

सफायर 30

स्टार सफायर 40

डायमंड 50

कंपनी की संबंधित माह की कुल बिक्री पी.वी. का ½% सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र टेक्नीकल अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। औसत निकालने के लिए सभी टेक्नीकल अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग ½% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी।
1. टेक्नीकल अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए संबंधित माह में स्वयं के कोड पर न्यूनतम खरीद 1500 पी.वी. की करना जरूरी है।
2. टेक्नीकल अचीवर को पॉइण्ट अर्जित करने के लिए WWQ पर संबंधित महीने में 2 मीटिंग 2 ऑपन मीटिंग लेना आवश्यक है। जिसकी पूर्व सूचना मीटिंग के 15 दिन पहले और मीटिंग के फोटो 7 दिन के भीतर कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

वार्षिक वाइटल ग्रोथ बोनस :

कम्पनी के कुल नेट वार्षिक पी.वी. का 1% 

कंपनी की संबंधित वर्ष (अप्रैल से मार्च) की कुल नेट पी.वी. का 1% वार्षिक वाइटल ग्रोथ बोनस सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र वाइटल अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। इसके लिए अप्रैल से मार्च की अवधि के दौरान प्रति माह के मासिक वाइटल ग्रोथ बोनस के लिए अर्जित पॉइण्ट को जोड़ा जाएगा। .
औसत निकालने के लिए सभी वाइटल अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग 1% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी। इस बोनस राशि की गणना प्रति वर्ष मार्च माह में की जाएगी।
वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक वाइटल ग्रोथ बोनस के लिए कुल पी.वी. की गणना मई 2023 से मार्च 2024 तक की जाएगी।
मासिक वाइटल ग्रोथ बोनस की सभी शर्ते वार्षिक बोनस के लिए लागू रहेगी।

वार्षिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस :

कम्पनी के कुल नेट वार्षिक पी.वी. का 1% 

कंपनी की संबंधित वर्ष (अप्रैल से मार्च) की कुल नेट पी.वी. का 1% वार्षिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र रॉयल्टी अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। इसके लिए अप्रैल से मार्च की अवधि के दौरान प्रति माह के मासिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस के लिए अर्जित पॉइण्ट को जोड़ा जाएगा।
औसत निकालने के लिए सभी रॉयल्टी अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग 1% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी। इस बोनस राशि की गणना प्रति वर्ष मार्च माह में की जाएगी।
वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस के लिए कुल पी.वी. की गणना मई 2023 से मार्च 2024 तक की जाएगी।
मासिक रॉयल्टी ग्रोथ बोनस की सभी शर्ते वार्षिक बोनस के लिए लागू रहेगी।

वार्षिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस ((पर्ल से स्टार एमराल्ड) :

कम्पनी के कुल नेट वार्षिक पी.वी. का ½%


कंपनी की संबंधित वर्ष (अप्रैल से मार्च) की कुल नेट पी.वी. का ½% वार्षिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र टेक्नीकल अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। इसके लिए अप्रैल से मार्च की अवधि के दौरान प्रति माह के मासिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस के लिए अर्जित पॉइण्ट को जोड़ा जाएगा।

औसत निकालने के लिए सभी टेक्नीकल अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग ½% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी। इस बोनस राशि की गणना प्रति वर्ष मार्च माह में की जाएगी।

वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस के लिए कुल पी.वी. की गणना मई 2023 से मार्च 2024 तक की जाएगी।

मासिक टेक्नीकल ग्रोथ बोनस की सभी शर्ते वार्षिक बोनस के लिए लागू रहेगी। 

वार्षिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस (रूबी से डायमण्ड) :

कम्पनी के कुल नेट वार्षिक पी.वी. का ½%

कंपनी की संबंधित वर्ष (अप्रैल से मार्च) की कुल नेट पी.वी. का ½% वार्षिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस सभी पॉइण्ट अर्जित करने वाले पात्र सीनियर टेक्नीकल अचीवर्स में औसत आधार पर वितरित किया जाएगा। इसके लिए अप्रैल से मार्च की अवधि के दौरान प्रति माह के मासिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस के लिए अर्जित पॉइण्ट को जोड़ा जाएगा।

औसत निकालने के लिए सभी सीनियर टेक्नीकल अचीवर्स द्वारा कुल अर्जित पॉइण्ट का भाग ½% पी.वी. वेल्यू में दिया जाएगा जिससे प्रति पॉइण्ट बोनस राशि निर्धारित होगी। इस बोनस राशि की गणना प्रति वर्ष मार्च माह में की जाएगी।
वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस के लिए कुल पी.वी. की गणना मई 2023 से मार्च 2024 तक की जाएगी।
मासिक सीनियर टेक्नीकल ग्रोथ बोनस की सभी शर्ते वार्षिक बोनस के लिए लागू रहेगी।

यदि कोई एसोसिएट बायर एक वर्ष के दौरान वाइटल / रॉयल्टी / टेक्निकल विभिन्न लेवल पर रहता है तो वार्षिक बोनस संबंिधत लेवल में जितना-जितना अर्जित होता है उसको जोड़ कर कुल वार्षिक बोनस प्रदान किया जाएगा। 

कंसिस्टेंसी रिवार्ड :

एसोसिएट बायर को लगातार 6 माह खरीद जारी रखने पर उनके खरीद पी.वी. के अनुसार 6 माह पश्चात निम्न तालिका के अनुसार आरसीएम प्रॉडक्ट मुफ्त प्राप्त करने हेतु डिजिटल कूपन दिए जाएंगे।

खरीद पी.वी. प्रतिमाह मुफ्त में दिए जाने वाले प्रॉडक्ट की डी.पी. वेल्यू

100 to 1499   कुल खरीद पी.वी. का 12%

1500 या अधिक 1500

2500 या अधिक 2500

5000 या अधिक 5000

 1. 1500, 2500 या 5000 स्लेब के लिए, 6 माह की अवधि के दौरान यदि किसी माह में खरीद कम या नहीं हो पाती है तो पात्रता जारी रखने के लिए अगले माह नियमित आवश्यक पी.वी. की खरीद के अतिरिक्त कमी के दुगुने पी.वी. की खरीद करनी होगी। इसी स्थिति के लिए 100 से 1499 वाले स्लेब के लिए अगले माह 2500 पी.वी. की खरीद करनी होगी।
2. अर्जित रिवार्ड के अनुसार किसी भी नजदीकी आरसीएम वितरण केंद्र से ईच्छानुसार मुफ्त उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं।
3. कंसिस्टेंसी रिवार्ड अर्जित करने के लिए कोई भी एसोसिएट बायर मई 2023 या इसके पष्चात किसी भी माह से अपनी खरीद प्रारंभ कर सकता है।
4. 100 से 1499 वाले स्लेब में 6 माह के कुल पी.वी. की गणना में किसी भी माह के अधिकतम 2500 पी.वी. गिने जायेगें।
5. 1500, 2500 5000 स्लेब के लिए 6 माह में से किसी भी माह की न्यूनतम खरीद पी.वी. को कंसिस्टेंसी रिवार्ड का आधार माना जाएगा।
6. यदि बीच में किसी माह में खरीद नहीं होती है अगले माह पात्रता जारी रखने के लिए नियमानुसार खरीद भी नहीं होती है तो जिस माह से पुनः खरीद प्रारंभ करेंगे वहां से नये सिरे से कंसिस्टेंसी रिवार्ड के 6 माह की गणना प्रारम्भ होगी।
7. अर्जित रिवार्ड के उत्पाद 6 माह की समाप्ति से 45 दिन से 135 दिन के भीतर प्राप्त कर सकते हैं, तत्पश्चात रिवार्ड की पात्रता समाप्त हो जाएगी।
8. अर्जित रिवार्ड के उत्पाद कोई भी एसोसिएट बायर अधिकतम तीन बार में प्राप्त कर सकता है।
9. 1500, 2500 5000 स्लेब के लिए खरीद करने वाले एसोसिएट बायर की यदि किसी माह विशेष में खरीद 1500 पी.वी. से कम रह जाती है अगले माह में कमी की दुगुनी खरीद भी नहीं करता है तो उस एसोसिएट बायर को 100 से 1499 वाले स्लेब के अनुसार रिवार्ड दिए जाएंगे।
10. अर्जित रिवार्ड के उत्पाद ही प्रदान किए जाएंगे किसी भी स्थिति में उनके बदले राशि प्रदान नहीं की जाएगी।
11. एक बार कंसिस्टेंसी के 6 माह पूर्ण होने पर अगले माह से नई शुरूआत कर सकते हैं।

क्रय प्रोत्साहन राशि भुगतान अवधि, भुगतान का तरीका आदि :-

a. प्रत्येक एसोसिएट बायर के लिए उपरोक्त सभी क्रय प्रोत्साहन राशि की गणना स्वयं और उसके समूह के एसोसिएट बायर द्वारा हर महीने के पहले दिन और उस महीने के अंतिम दिन तक की गई कुल खरीददारी के आधार पर की जाती है (दोनों दिन सम्मिलित हैं)

b. असामान्य कारणों को छोड़कर, क्रय प्रोत्साहन राशि की गणना महीने (जिस माह के लिए प्रोत्साहन राशि की गणना की जानी है) के अंतिम दिन से 40 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी |

c. क्रय प्रोत्साहन राशि की गणना की तारीख से 90 दिनों के भीतर क्रय प्रोत्साहन राशि प्रेषित की जाती है।

d. प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंकिंग प्रणाली (एनईएफटी/आरटीजीएस/इंटर बैंकिंग ट्रांसफर ) के किसी भी माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए एसोसिएट बायर द्वारा सही बैंक खाता संख्या और IFSC विवरण देना अनिवार्य है।

e. यदि एसोसिएट बायर को नियमों का पालन करने या एसोसिएट बायर द्वारा किसी अन्य कारण से क्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राप्त नहीं होता है, तो देरी / भुगतान होने की पूरी जिम्मेदारी एसोसिएट बायर की होगी।

आरसीएम व्यवसाय में कौन शामिल हो सकता है ?

RCM बिज़नेस को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है, देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हो वो RCM का डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है।

RCM बिज़नेस से जुड़ने के लिए किसी विशेश ज्ञान की, पढाई लिखाई की, जाती - धर्म की, रंग - रूप की, प्रान्त की, ऊपरी उम्र की सीमा नहीं, सिर्फ आपका नजरिया डायरेक्ट सेल्लिंग के प्रति सकारात्मक होना चाहिए, आपका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए, आपमें सीखने और सिखाने की कला होनी चाहिए और आपको नए नए लोगो से बात करने में रूचि होनी चाहिए। 

RCM बिज़नेस उस व्यक्ति को करना चाहिए जो अपनी इनकम में कुछ और इनकम जोड़ना चाहता हो, जो साहसी हो, जैसी आगे बढ़ने की कुछ कर गुजरने की चाह हो, जो लोगो की बातो से आहात न होता हो, जिसमे हर पल कुछ नया सीखने और करने की भावना हो, RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो गरीबी की इस पीड़ा से निकलना चाहता हो, RCM बिज़नेस प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए  जो, मान, सम्मान, यश, कीर्ति, वैभव, ऐश्वर्या चाहता हो, RCM बिज़नेस प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए जो अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहता हो, आत्मनिर्भर बनाना चाहता हो।

आरसीएम व्यवसाय से कैसे जुड़ें ?

RCM ज्वाइन करने के लिए आपको अपना KYC (KNOW YOUR CUSTOMER) करवाना होता है जो बिलकुल मुफ्त है और सबकुछ ऑनलाइन हैं आपको किसी को भी फिजिकल रूप में अपने डॉक्यूमेंट देने की आवस्यकता नहीं है।

COLOR SCAN K Y C DOCUMENTS REQUIRED :-

1. Passport Size Photo, 2. PAN Card, 3. AADHAR Card (Both Side),  4. Mobile Number, 5. Email Id, 6. Spouse Name     

6. Bank Cheque Or Passbook Copy (Having Name, Account Number, IFSC Code Printed), 

7. Nominee's Name, Relation, Address (above 18 Years of age)    

 

Proposer 33347660 (Direct Seller who promotes the new person to become Direct Seller in his/her group termed as a Proposer) & Sponsor (Just immediate Up Line of new applicant) Code Required

RCM Official App, e-KYC for New Associate Buyer

आपको आरसीएम बिजनेस क्यों करना चाहिए ? :

1.अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको बिजनेस मालिक और निवेशक बनने की जरूरत है।

2. यह संपत्ति हासिल करने का एक नया और क्रांतिकारी तरीका है।

3. दुनिया में सबसे अमीर लोग नेटवर्क बनाते हैं, बाकी सभी को काम की तलाश करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

4. यह दुनियाभर में करोड़ों लोगों को अपने जीवन भर और अपने आर्थिक भविष्य पर नियंत्रण करने का अवसर देता है।

5. यह ऐसे लोगों का बिजनेस है जो अधिक अमीर बनने में आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं।

6. यह दौलत हासिल करने के पुराने सिस्टम (जहां अपना खुद का नेटवर्क बनाने का अवसर देने के बजाय लोगों को किसी और के नेटवर्क के लिए काम करने का काम करने में अपना जिंदगी गुजारना पड़ता है और अमीरों के कर्मचारी बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है) से अधिक न्यायपूर्ण है।

7. यह व्यक्तिगत फ्रेंचाइजी या एक अदृश्य बड़ा बिजनेस है, जो संपत्ति कमाने का बहुत ही प्रजातांत्रिक तरीका है।

8. यह सिस्टम हर उस आदमी के लिए खुला है जिसमें आगे बढ़ने की इच्छा है और लगन है।

9. इसमें प्रवेश करने का लागत कम है। इसके जीवन बदलने वाली शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अद्भुत हैं।

10. यहां सिर्फ कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने की संभावना ही नहीं है यह इससे बहुत बड़ी संभावना है।

11. यह बिजनेस उन लोगों के लिए आदर्श बिजनेस है जो दूसरे लोगों की मदद करना पसंद करते हैं।

12. अमीर बनने का सर्वश्रेष्ठ तरीका खुद को और दूसरे लोगों को बिजनेस मालिक बनाना सिखाना है बजाय उन्हें यह सिखाने के कि अमीरों के लिए काम करने वाले वफादार कर्मचारी कैसे बनाया जाए।

13. यहां उन लोगों को सिखाया जाता है जो व्यवसाय की असली दुनिया की योग्यता सीखना चाहते हैं और कर्मचारी की योग्यता सीकर कर कॉरपोरेट दुनिया में अच्छी तनख्वाह पाने वाला मध्य स्तर का मैनेजर नहीं बनना चाहते।

14. आरसीएम बिजनेस का आधार यह है कि लीडर्स लोगों को ऊपर खींचे, जबकि पारंपरिक कॉरपोरेट या शासकीय बिजनेस इस बात पर आधारित है कि केवल थोड़े से लोगों को ही प्रमोट किया जाए और बहुसंख्यक कर्मचारियों को स्थाई तनख्वाह देकर संतुष्ट कर दिया जाए।

15. यहां अपनी गलतियों से सीखने उन्हें सुधारने और मानसिक तथा भावनात्मक रूप से ज्यादा स्मार्ट बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

16. अगर आप सिखा कर नेतृत्व करना पसंद करते हैं, दूसरों को प्रभावित करके और उन्हें प्रेरित करके नेतृत्व करना पसंद करते हैं जिसमें प्रतियोगिता को परास्त किए बिना आर्थिक समृद्धि हासिल की जाए तो यह आपके लिए सही बिजनेस हो सकता है।

17. अपने डरो का सामना करने उनसे निपटने और उन्हें परास्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है और यहां आपके अंदर के विजेता को जीतने का मौका देता है।

18. यहां लोगों को बड़े सपने देखने के लिए और उन बड़े सपने सपनों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

19. यहां एक ही तरीके की मानसिकता वाले लोगों का बहुत बड़ा  समूह होता है जो जीवन मूल्य बदलने की प्रक्रिया में आपकी सहायता करते हैं।

20. जब आप अपना बिजनेस बना ले और आपके पास अच्छा कैश फ्लो आने लगे तो आप दूसरी संपत्तियों में निवेश कर सकते हैं।

FAQ :

प्रशन – ऐसा करने से क्या हुआ क्या कंपनी में बनने वाला 50 रुपये का सामान ग्राहकों को 50 रूपये में ही मिलने लगेगा ?

तो जवाब है ना।

प्रशन – तो फिर डायरेक्ट सेलिंग ( RCM ) से प्रोडक्ट लेने का क्या लाभ?

जवाब – RCM से प्रोडक्ट लेने से कई लाभ होने लगे जैसे।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला पहला फायदा – जो पैसा अभी तक इन बिचोलियो में बट रहा था अब वो ग्राहकों में उसके कार्यक्षमता के अनुसार बटने लगा अर्थात जो ग्राहक सिर्फ ग्राहक था जिसको खर्च करने से कोई आमदनी नहीं थी उसको भी आमदनी होने लगी।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला दूसरा फायदा - हर सामान पर 10 से 20 % का छूट प्राप्त होने लगा प्रत्येक सामान पर।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला तीसरा फायदा शुद्ध सामान मिलने लगा क्योकि पहले अब कोई बिचोलिया नहीं सीधा कंपनी (RCM) से सामान ग्राहकों तक पहुंच रहा है , जबकि पहले बिचोलिये अधिक मुनाफे के चक्कर में नकली सामान असली दामों पर बेचते हैं।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला चौथा फायदा बेहतर स्वास्थ्य – मिलावट रहित सामान खाने की वजह से लोगो के स्वास्थ्य में निरन्तर लाभ।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला पांचवा फायदा – पक्का बिल, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला छठा फायदा – सामान पसंद ना आने पर 30 दिनों के अंदर सामान वापिसी की गेरंटी।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला सातवां फायदा इसकी फ्रैंचाइजी दूसरों को देने की क्षमता अर्थात दूसरो को समान रूप। से व्यापार करने का अवसर।

ग्राहकों (RCM एसोसिएट बायर) को होने वाला आठवा  फायदारॉयल्टी जैसी इनकम प्राप्त करने का मौका, जो सिर्फ लेखक ,संगीतकार या किसी वैज्ञानिक को मिलती है।

पर RCM से ये सब कुछ प्राप्त करने के लिए हमें करना क्या होगा ?

जवाब है आपको सिर्फ अपनी दूकान बदलनी है , कहने का तात्पर्य यह है की अपनी सभी जरूरतों का सामान किसी आम रिटेलर (दुकानदार) से ना लेकर आपको RCM की दूकान से लेना हैऔर RCM से जुड़ने के लिए आपको अपना KYC कराना होगा।

आरसीएम के प्रमुख उत्पाद :

टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, चाय, बिस्कुट, चॉकलेट, खाखरा, नमकीन, नूडल्स, कॉर्न फ्लेक्स, चोकोस, आटा, दाल, चावल, दलिया, किनवा, चटनी, नमक, खाद्य तेल, मसाले, टॉयलेट क्लीनर, फर्श क्लीनर, ग्लास क्लीनर, बालों के तेल, बाथ सोप, क्लॉथ सोप, क्लॉथ डिटर्जेंट, डिश वॉश बार, डिश वॉश लिक्विड, विजिटबले वाश, हेयर शैंपू, हेयर ऑयल, रोग प्रतिरोधक खाद्य पूरक (औसधी), एलोवेरा, काढ़ा, गिलोय, तुलसी ड्राप, शहद, पूजा सामग्री, टॉवल, बेडशीट, बनियान, ट्रंक, ब्रा, पैंटी, स्टॉल, रुमाल, टी शर्ट, शर्ट, शॉर्ट्स (निक्कर), पेंट, पजामा, कोट, जूते, चपल, बेल्ट, पर्स, नाइट सूट, लेगीज, मास्क, सेनिटीज़र, इलेक्ट्रिक आयरन, कुकर, एल इ डी टेबल लैंप, इलेक्ट्रिक केतली, गैस टॉप, थर्मस बोतल, पेन, कॉपी, छत पंखे आदि आरसीएम के प्रमुख उत्पाद हैं। 

डायरेक्ट सेलिंग / मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है ? :

आज भारत विश्व का इकलौता ऐसा देश है जहां युवा पॉपुलेशन सबसे ज्यादा है, करीब (40%) और युवा पीढ़ी के आगे बेरोज़गारी एक भयानक चुनौती के रूप में खड़ी है, क्यूंकि प्रतिवर्ष लगभग, 1.5 करोड़ लोग रोज़गार की रेस में कॉलेज से पास होकर बाज़ार में आ जाते हैं।

आज अच्छे से अच्छा प्रोफेशनल कोर्स करनेके बावजूद लोग 25-30 हजार की नौकरी करने को तैयार हैं। 15 साल पढ़ाई करने और लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी लोग 25-30 हजार की नौकरी करने को लाइन लगा कर खड़े है।

जबकि आज नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे कैरियर के तौर पर उभर कर सामने आया है जहां पर 21-26 साल के युवा 4-5 साल काम करने के बाद आज 2-5 लाख हर महीने कमा रहे हैं।

बस जरूरत है तो एक समर्थ अपलाइन के साथ 2-3 साल पूरी शिद्दत के साथ काम करने की, और आपके सारे सपने पूरे करने का ताकत रखती है ये इंडस्ट्री। जो लोग एक अच्छे कैरियर कि तलाश में हैं, नेटवर्क मार्केटिंग की अदभुत दुनिया में उनका स्वागत है।

आप अनाज की खेती कर लें या आम की बगीचा लगाएंI आनाज उगने में 4 महीने लगेंगे I आम की गुठली बो दें तो 4 साल लग जायेंगेI आनाज तो जल्द ही मिल जायेगा और आपका काम ख़त्मI अगर आपको 4 महीने बाद फिर से अनाज उगाने हो तो फिर से वही प्रोसेस चालू करना होगा परन्तु हो सकता है 4 साल तक आपको आम बिलकुल नहीं मिले पर जब आम मिलना शुरू होगा तब 200 साल तक लगातार फल देगा और आपको उसके लिए कोई मेहनत भी नहीं करना होगाI यही है नेटवर्क मार्केटिंगI

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस अमेरिका में करीब 1930 में शुरू हुआ और अपने विभिन गुणों एवं लाभों कारन धीरे-धीरे सरे संसार में फ़ैल गया I FICCI ने 5 दिसम्बर 2017 को 'Is of doing business in India’ नामक एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया की विश्व भर में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्रीज ने वर्ष 2016 में 18,356 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया और पुरे विश्व में प्रमुख्य देश जहाँ डायरेक्ट सेल्लिंग का कारोबार सबसे ज्यादा होता ही - अमेरिका, चीन, जापान, कोरिया, ब्राज़ील, जर्मनी, मैक्सिको, फ्रांस, मालिशिआ और यूके हैI दुनिया के कुल बिज़नेस का 93% हिस्सा ऊपर के 23 बड़े सेशों से आता है I

 नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग भारतीय परिपेक्ष

भारत में डायरेक्ट सेलिंग कई सैकड़ों सालों से चल रहा है और आज भी चालू है I हमारी जानकारी के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग / नेटवर्क मार्केटिंग का आधुनिक प्रारूप भारत में करीब 80 के दशक के बीच में शुरू हुआ थाI कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स भारतीय मार्केट में 90 के दशक में आए इंडस्ट्री धीरे-धीरे बढ़ती रही और साथ ही कई अवैध पिरामिड स्कीम इस बीच इंडस्ट्री का लाभ पाने के लिए मशरूम की तरह उभरती गई जिस इंडस्ट्री का नाम खराब हुआ I

पिछले कुछ सालों में बहुत सी इंडस्ट्री बॉडी और सरकारी एजेंसियों ने मिलकर एक सकारात्मक माहौल पैदा करने की और एक मजबूत रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की कोशिश की ताकि भारत में इस इंडस्ट्री को अपार वृद्धि मिलेI FICCI इस संदर्भ में पूर्ण भूमिका निभा रही है और इस इंडस्ट्री से संबंधित कई रिपोर्ट FICCI की वेबसाइट पर उपलब्ध है I सरकार ने 2016 में डायरेक्ट सेलिंग को लेकर गाइडलाइन जारी की और तब से इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ है I FICCI और KPMG के हाल-फिलहाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि डायरेक्ट सेलिंग में रिटेल सेल्स वर्ष 2025 तक करीब 64,500 करोड़ तक पहुंच जाएगी और इससे करीब 1.8 करोड़ भारतीयों को स्वरोजगार मिलेगा, जिसमें 60%  महिलाएं होंगी I

डायरेक्ट सेलिंग / मल्टी लेवल मार्केटिंग से क्यों जुड़ें ? :

1. क्या आपका वर्तमान जॉब, प्रोफेशन या बिज़नेस आपकी सभी जरूरतें एवं सपनो को पूरा कर रहा है ?

2. नौकरी हमारी जरूरतों को पूरी करता है, परन्तु इक्षाओं को नहीं पूरी कर सकता आमिर बनने के लिए व्यापार करना पड़ता है और व्यापार के लिए पैसे, समय, ज्ञान और लोगों (नेटवर्क) का सह्योग जरूरी होता है इनसबके बाद भी उसमे कितना लाभ या हानि होगी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती I

3. क्या आपके पास आपके परिवार लिए प्रयाप्त समय है ? क्या आपके पास आपके परिवार लिए प्रयाप्त पैसा है ? दोनों ही प्रश्नो का जबाब ज्यादातर लोगों के लिए ना में ही होगा I यदि दोनों का जबाब ना में नहीं हुआ तो हाँ भी नहीं होगा I 

4. आज मुकेश अम्बानी जी का परिवार उनके साथ एक माह की छुट्टी पर जाना चाहे तो क्या मुकेश अम्बानी जी लम्बी छुट्टी पर जा सकते है? नहीं वो अपने परिवार को बोलेंगे की आप लोग 2 करोड़ रुपया, अपना जेट प्लैन और सेक्युरिटी लेकर चले जाए, परन्तु मैं आपके साथ लम्बी छुट्टी पर नहीं जा सकता I

5. हम सभी महाराणा प्रताप, अकबर, गाँधी जी के बारे में जानते है परन्तु अपनी ही 10 पीढ़ी के पूर्वजों को नहीं जानते I आख़िर कारण क्या है? कारण सिर्फ एक है की शायद उन्होंने अपने जीवन में उतने महान कार्य नहीं कर पाए जिससे उनको उनकी अगली पीढ़ी याद रखें I क्या आप भी एक साधारण जिंदगी ही जीना चाहते हैं I

6. जीवन तो चार पैर वाले भी जी लेते है I हम दुनिया में कैसे आएं ये मायने नहीं रखता, मायने तो यह रखता है कि हम इस दुनिया से कैसे जाना चाहते हैं ?

7. सिंगल लेवल मार्केटिंग (SLM) में दुनिया में 20% लोगों का पैसा 20% लोगों के पास जाता है और वो अमीर बन जाते है पर जिनके पैसे से पूरा बाजार चलता चलता है वो वहीं के वहीं रह जाते है I क्या आप जिंदगी भर कस्टमर ही बने रहना चाहते है ? क्या आप नहीं चाहते है की आपका पैसा आपके लिए कार्य करे ?

8. मलटी लेवल मार्केटिंग (MLM) ही आपको अमीर बना सकती है I आपको सिर्फ दुकान ही बदलनी है जिससे आपको अपनी ही खर्चों पर आय होने का अवसर मिलता है I

9. हम जब जज़्बात में जोशीले होते है तब हम जीतते है और जब हमारे इरादे कमजोर हो जाते है तभी हम हारते है I मै आपको सिखाने की कोशीश नहीं कर रहा I आप खुद अनुभवी है I मै तो सिर्फ आपके चश्मे पे पड़े धूल को एक सहायक की तरह साफ करना चाहता हूँ I

10. लीडर वो होते है जो किसी कार्य को पहते करने का साहस करते है I MLM 100% लीडरशिप ड्राइव बिज़नेस है I दुनिया के ज्यादातर कामयाब लोग पहले साधारण ही थे परन्तु बाद में वे सबके प्रेरणा दायक बन गए I

11. यह बिज़नेस लोगों को जोड़ने का नहीं है यह लोगो के किश्मत बनाने का बिज़नेस है I इस बिज़नेस के पहले भी हमारा जीवन चल रहा था और अगर यह बिज़नेस नहीं चल पाया तब भी हमारा जीवन चल ही जाएगा I मगर यह बिज़नेस चल पड़ा तो हमारा जीवन बदल सकता है I

12. यह जानते हुए भी लोग शादी करते है की कई लोगों की बीबियां भाग गई I अगर टविन टावर गिर सकता है तो कुछ भी संभव है I प्रोडक्ट्स यदि वैल्यू फॉर मनी है तो कंपनी आपका क्या ले कर भाग जाएगी I

13. सोचिये, यह कंपनी किसी कैबिन से नहीं शुरू हुई थी, इसका अपना काफी बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है I यह आपका कितना लेकर भाग जाएगी और अपना कितना छोड़ कर भागेगी ?

14. प्रोफेशनल वो होते है जो जब चाहे रिजल्ट जनरेट कर सकते है I MLM में कामयाबी के लिए 100% सिस्टम को फॉलो करना जरूरी है I कंपनी की एजुकेशन सिस्टम आपको खुद ही कामयाबी की ट्रेनिंग देती है I

15. अपना गोल सेट करना, उपलाइन की सारी बातें बिना शर्त मानना, 100% प्रोडक्ट्स यूज़ करना, सीनियर के साथ मींटंग एवं सेमिनार में शामिल होना, मोटिवेशनल वीडियो देखना और बताई गयी किताबें पढ़ना ये सारी आदतें MLM में कामयाबी दिलाती है I     

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री की अद्वितीय विशेषताएं :

1. कम प्रवेश लगत

2. जीरो  सेटअप कॉस्ट

3. परंपरागत बिजनेस वाली कोई परेशानी

4. अपनी सुविधा के अनुसार काम करने की आजादी

5. सिस्टम का सपोर्ट

6. परिवार एक साथ मिलकर बिजनेस कर सकता है

7. अपने मौजूदा नौकरी या बिजनेस को छोड़ने की जरूरत नहीं

8. पैसिव इनकम बनाने की संभावना

9. पहले से सफल व्यक्तियों से ट्रेनिंग मिलना

10. जिंदगी बदल देने वाली शिक्षा

11. हर किसी के लिए समान अवसर

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपको क्या दे सकता है ? :

1. अतिरिक्त आय एवं आय का दूसरा स्रोत

2. वित्तीय आजादी

3. परिवार की आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

4. कम जोखिम एवं कम लागत वाला बिजनेस

5. पब्लिक स्पीकिंग और स्टेज में मौजूदगी

6. नाम और पहचान

7. अपनी पसंद की लाइफ स्टाइल

8. अपना व्यक्तिगत विकास

9. अच्छा समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करना

10. जल्दी रिटायरमेंट

11. नए लोगों से मिलना और समाज विकसित करना

12. दूसरों की मदद करने का मौका 

इस बिजनेस के लिए आपको तीन मुख्य चीजों की जरूरत है :

1. आपके कुछ सपने हैं? आपने पास बिजनेस करने का कारण होना चाहिए

2. आप सीखने को तैयार हो और आप इस बिजनेस की जरूरत के अनुसार खुद को बदलने को तैयार हैं

3. आप कुछ महीनों में से लेकर सालों तक अपने सिस्टम के अनुसार कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं

नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यों हो जाते है ? :

1. अवास्तविक उमीदें

2. कम प्रवेश लागत

3. शून्य निकास लागत

4. ध्यान की कमी

5. गतत धारणाओं के साथ काम करना

नेटवर्क मार्केटिंग की आधारशिला रखने के सिद्धांत :

1. अटूट विश्वास - अपने अप लाइन पर, कंपनी पर, टीम पर, ट्रेनिंग पर

2. सिस्टम को 100% समर्पण- टूल्स, किताबें, ऑडिओ, वीडियो, सेमिनार

3. यह बिज़नेस है इसमें समय लगता है

4. प्रोग्राम हमारी जीवन रेखा है

5. बिज़नेस की नाड़ी: संख्याएँ और अनुपात

6. अपलाइन आपका सबसे अच्छा दोस्त है

7. परामर्श की शक्ति

8. स्वामित्व एवं निपुणता

9. समय प्रबंधन - आपको जितने वाली शक्ति

10. दैनिक विकल्प: सफलता के अनदेखे पहलु

11. SURGE की शक्ति का स्तिमाल करें

12. संचार एवं रिश्ते

13. पर्सनल स्पोन्सरिंग खेल परिवर्तक है

14. गहरी नीव

15. डुप्लीकेशन - बिज़नेस की रीढ़ (सीखना, सिखाना एवं डुप्लीकेट बनाना)

16. नसीहत - टीम को आपस में जोड़कर रखने वाली गोंद

17. उधार न करने की निति

18. बहुतों को स्पोंसर करो, पर कुछ को ही चुनो

19. सकारात्मक एवं सशक्त आत्म-क्षबि

20. कस्टमर बेस बढ़ाना

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता सफलता के लिए जरुरी कदम :

6 बेसिकस 

(https://www.youtube.com/watch?v=8PND6B9OvOQ&t=311s)

1. इस्तेमाल करें और लोगों को बताना

(https://youtu.be/YcaJLn6qD_M)

2. अपने सपनों और प्रोस्पेक्टस की लिस्ट बताना

(https://www.youtube.com/watch?v=nQlhkxVDQO4&feature=youtu.be)

3. लोगों से संपर्क करना और उन्हें आमंत्रित करना

(https://youtu.be/w0JX98jwUhw)

4. बिजनेस प्लान व प्रोडक्ट दिखाना

(https://youtu.be/CC6SIsBmRNU)

5. 48 घंटे के अंदर फॉलो अप करना

(https://www.youtube.com/watch?v=YPxM2o6OVrs&feature=youtu.be)

6. जोइनिंग करना और बेसिक से शुरू करना

(https://youtu.be/5Colnq8EWwo)

7 कार्डिनल्स 

(https://www.youtube.com/watch?v=rt3zP-HFcaM&t=1s)

1. सिस्टम की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी नया तरीका प्रयोग नहीं करना

2. अपनी डाउन लाइन और क्रॉस लाइन में नकारात्मकता नहीं फैलाना

3. किसी के पैसों, भावनाओं व परिवार के साथ खिलवाड़ नहीं करना

4. किसी की आलोचना बुराई या शिकायत नहीं करना

5. अपने बिजनेस के बारे में क्रॉस लाइन के साथ वार्तालाप नहीं करना

6. ध्रुमपान, नशीले व मादक पदार्थों का प्रयोग नहीं करना

7.  झूठ न बोलना, बड़ी न हाकना व दिखावा नही करना

8 कोर स्टेप्स

https://www.youtube.com/watch?v=1MbtGgtXxRI 

1. अपने लक्ष्य निर्धारित करना 

(https://youtu.be/bM1jhZ3M9C0)

2. हर सप्ताह कम से कम 5 प्लान दिखाना

(https://youtu.be/JnJrZv-vFus)

3. हर माह 5000 BV से अधिक की रिटेलिंग करना

(https://youtu.be/WEKPVypsgfI)

4. ऑडियो सुनना, वीडियो देखना, बताई गयी किताबों को 30 मिनट प्रतिदिन पढ़ना 

(https://youtu.be/t0nABO5qzow)

5. हर माह कम से कम 1 UES मीटिंग या सेमिनार अपने सीनियर के साथ अटेंड करना 

(https://youtu.be/XYbIkChkQ5I)

6. महीने की शुरुआत में अपने एक्टिव अप लाइन के साथ परामर्श करना

(https://youtu.be/8oW6qrpBFvo)

7. जिम्मेदार एवं अपने कार्य को निरंतर करने वाला बनना

(https://youtu.be/yBNsH3ZaGQE)

8. सीखे सिखायें और डुप्लिकेट बनायें 

(https://youtu.be/lFH7z8zk1XE)

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के गतिवर्धक :

1. बड़े गोआल के साथ काम करना

2. हर दिन बहुत सारा काम करना

3. व्यक्ति को टीम में बदलना

4. अपनी टीम को लीडर बनाने की फैक्ट्री बनाना

5. अपनी टीम में गति लाना और उसे कायम रखना

6. विभिन्न अस्थानों में बिज़नेस बढ़ाना 

7.  अपना ब्रांड बनाना

8. प्रतियोगिता करना एवं विजेता बनना

9. सोशल मीडिया का उपयोग करना

10. स्पष्टता और फोकस

एक सफल नेटवर्क मार्केटर के गुण :

1. प्रज्वलित इक्षाएं

2. ईमानदारी और प्रतिष्ठा

3. सेवा और कृतज्ञता का भाव

4. लीडरशिप

5. उत्साह

6. हमेशा सिखने और परिवर्तन के लिए तैयार रहना

7. एक्शन के लिए हमेशा तैयार रहना

8.. अनुशासन

9. ढृढ़ता

10. निरंतर व्यक्तिगत विकास के लिए प्रतिबद्ध

11. मन भावन व्यक्तित्व और ड्रेस-अप

12. समयनिष्ठ एवं तैयार

13. एक संतुलित जीवन जीने की निपुणता

14. संबंधों को बनाना और पोषण

15. भावनात्मक लचीलापन   

RCM ज्वाइन करने के लिए आपको अपना KYC (KNOW YOUR CUSTOMER) करवाना होता है, और ये बिलकुल मुफ्त है और सबकुछ ऑनलाइन हैं आपको किसी को भी फिजिकल रूप में अपने डॉक्यूमेंट देने की आवस्यकता नहीं है।
COLOR SCAN KYC DOCUMENTS REQUIRED :-1. PHOTO, 2. PAN Card, 3. AADHAR Card,  4. Mobile Number, 5. Email Id, 6. Spouse Name     7. Bank Cheque Or Passbook Copy (Having Name, Account Number, IFSC Code Printed), 8. Nominee's Name, Relation, Address (above 18 Years of age) 

RCM Business Official App, e-KYC for New Associate Buyer, Delivery Centre (PUC / Shops) Address, RCM Product Catalauge